प्यार तेरा मिला और दर्द भी मिला, रात दिन याद में तेरी ये दिल जला, जानती हूँ तुम्हारा ध्यान रहे काम पे, एक खत हमने लिखा है तेरे नाम पे। सोचा के कुछ हाल, मेरा तुमको बता दूँ, किस्से तेरी यादों के, लिख कर बता दूँ, प्यार तेरा मिला हमे, अश्कों के दाम पे एक खत मैंने लिखा है तेरे नाम पे। पूछती हूँ एक बात , बता भी देना तुम, याद आती नही हुँ या,याद करते नहीं तुम, यूँ ही तो कभी दिल, आता नहीं आम पे, एक खत मैंने लिखा है तेरे नाम पे। भूल भी जाओ अगर तो ये क़ुसूर नहीं है, शायद मेरी मोहब्बत में वो सुरूर नहीं है, कब नशा होता है खाली जाम पे, एक खत मैंने लिखा है तेरे नाम पे। ©Uma Vaishnav #Likho #khat