Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहाड़ की हर चोटी, तू चढ़ता जा। मंजिल की ओर बढ़ता जा

पहाड़ की हर चोटी,
तू चढ़ता जा।

मंजिल की ओर 
बढ़ता जा।

मुश्किलों से अपनी,
तू लड़ता जा।

सपनों के लिए,
अपने झगड़ता जा।

बेखौफ होकर हर 
एक काम करता है।

कि नाम अपने,
सारे मुकाम करता जा।

©Gunja Agarwal
  #inspirationalpoem  Priyanka Modi Pramodini Mohapatra Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio  Akhil Sharma