Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम क्या दूसरा नाम ही अभाव है या फिर फितरत है

प्रेम 
क्या दूसरा नाम ही अभाव है 
या फिर फितरत है  
जो बांध जाते है एक डोर मे 
क्या उसमे पहले से ही गांठ है 
"प्रेम" ऐसे दशा है जो होने या
न होने दोनों का आभास करती है
परंतु किसी के हृदय से अमिट छवि रहती है 
और कोई चाह कर भी मिटा नही पता 
दोष प्रेम का नही बल्कि समझ का होता है 
मगर अभी तुम नही समझोगे 
लेकिन पछतावा सहने मे ज्यादा 
समय नही लगता है
हम नही जानते कि तुम ऐसे बात करते हो 
क्या वो सच है या दिखावा 
मगर ये सच है कि प्रेम आज भी मेरे दिल से 
तुम्हारे हक़ का मिटा नही।
सब कुछ घट गया मेरा मगर
वो अप्रतिम प्रेम मेरा घटा नही। हये ये प्रेम मेरा 😂😂😂🤣🤣🤣😆😆😆
एकदम बकवास होता है ये सब 😅😅😅😅 दुनिया भर की नौटंकी लगता है प्रेम मेई ही मिलती है किसी को चाहिए जो खरीद लेना 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 बिन पैसों के मिलती है बस DP दिखाई कर के 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😅😅😅😅😅😅😅
आज कल का treand DP वाला इश्क़ 😅😅😅😅

ख़ैर enjoy करो poetry 🤗🤗🤗

Also read me on हसरतें_ मोहब्बतें
Insta I'd ayushishukla130
प्रेम 
क्या दूसरा नाम ही अभाव है 
या फिर फितरत है  
जो बांध जाते है एक डोर मे 
क्या उसमे पहले से ही गांठ है 
"प्रेम" ऐसे दशा है जो होने या
न होने दोनों का आभास करती है
परंतु किसी के हृदय से अमिट छवि रहती है 
और कोई चाह कर भी मिटा नही पता 
दोष प्रेम का नही बल्कि समझ का होता है 
मगर अभी तुम नही समझोगे 
लेकिन पछतावा सहने मे ज्यादा 
समय नही लगता है
हम नही जानते कि तुम ऐसे बात करते हो 
क्या वो सच है या दिखावा 
मगर ये सच है कि प्रेम आज भी मेरे दिल से 
तुम्हारे हक़ का मिटा नही।
सब कुछ घट गया मेरा मगर
वो अप्रतिम प्रेम मेरा घटा नही। हये ये प्रेम मेरा 😂😂😂🤣🤣🤣😆😆😆
एकदम बकवास होता है ये सब 😅😅😅😅 दुनिया भर की नौटंकी लगता है प्रेम मेई ही मिलती है किसी को चाहिए जो खरीद लेना 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 बिन पैसों के मिलती है बस DP दिखाई कर के 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😅😅😅😅😅😅😅
आज कल का treand DP वाला इश्क़ 😅😅😅😅

ख़ैर enjoy करो poetry 🤗🤗🤗

Also read me on हसरतें_ मोहब्बतें
Insta I'd ayushishukla130