Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में तस्वीरें कैद होते जा रहे हैं .हर तस्वीर म

जीवन में तस्वीरें कैद होते जा रहे हैं .हर तस्वीर में कुछ यादें बनते जा रहे हैं नयी तस्वीरों का आना भी जरूरी होता है.. कुछ पिछले तस्वीरें को डिलीट करने के लिए .. शायद हमार जीवन कुछ ऐसा ही है.. पुराने को पीछे छोड़ ..नये को हासिल करना .. लेकिन पुराने तस्वीरों  को यूंही डिलीट करना कहा तक सही है ..वह सिर्फ तस्वीर नहीं होती .. होती है उसमें एहसास , खुशी , अपनापन और होती है वह आइना हमें बताने के लिए हम क्या से क्या बन रहें हैं .. सही भी तो है कि हम नया से नया नहीं पाते हैं .. पुराने तस्वीरों और यादों में जाकर ही नयी तस्वीर और याद बनाते हैं

©कंचन
  #तस्वीरों के साथ संवेदना
kanchanrajak1414

कंचन

New Creator

#तस्वीरों के साथ संवेदना #ज़िन्दगी

108 Views