Nojoto: Largest Storytelling Platform

My Dear Girls.... सुनो... तुम्हे मंजिल हासिल करन

My Dear Girls....


सुनो...
तुम्हे मंजिल हासिल करना ही होगा .....
तुम अगर रुक जाओगे,तो कौन आगे बढ़ पाएगा,
तुम अगर चुप बैठे, तो कौन आवाज उठाएगा,
तुम अगर रोए, तो कौन तुम्हे मनाएगा,
तुम्हे आगे बढ़ना ही होगा .....
और मंजिल हासिल करना ही होगा ।

बहुत साहित्यकारों ने अपने अल्फाजों में तुम्हे सजाया है ,
तुम अगर नहीं पढ़े, तो कौन उसे पढ़ पाएगा,
तुम अगर शक्त नहीं हुए ,तो कौन शाक्तिकरण दिखायेगा ,
तुम अगर पिघल गए , तो हर कोई तुम्हे पिघलाएगा ,
तुम्हे आगे बढ़ना ही होगा,
और मंजिल हासिल करना ही होगा।

तुम लड़की हो तो क्या हुआ .....
तुम भी किसी से कम नहीं,
तुम्हे अगर कोई रोका, तो तुम भी आवाज उठा सकते हो,
हां तुम भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हो,
तुम भी आगे बढ़ सकते हो और मंजिल हासिल कर सकते हो ।

सुनो तुम प्यार मोहब्बत के चक्कर में मत परना ,
ये बस एक दिखावा है ....
जो खुद का ना हो सका , वो तुमसे क्या कर पायेगा ,
जिसने आत्मसमर्पण समझा है,वही सफल हो पाया है ।


तुम्हे आगे बढ़ना ही होगा ,और मंजिल हासिल करना ही होगा ।

©Pushpanjali #moivation #motivational_shayari #Motivational_Stories
My Dear Girls....


सुनो...
तुम्हे मंजिल हासिल करना ही होगा .....
तुम अगर रुक जाओगे,तो कौन आगे बढ़ पाएगा,
तुम अगर चुप बैठे, तो कौन आवाज उठाएगा,
तुम अगर रोए, तो कौन तुम्हे मनाएगा,
तुम्हे आगे बढ़ना ही होगा .....
और मंजिल हासिल करना ही होगा ।

बहुत साहित्यकारों ने अपने अल्फाजों में तुम्हे सजाया है ,
तुम अगर नहीं पढ़े, तो कौन उसे पढ़ पाएगा,
तुम अगर शक्त नहीं हुए ,तो कौन शाक्तिकरण दिखायेगा ,
तुम अगर पिघल गए , तो हर कोई तुम्हे पिघलाएगा ,
तुम्हे आगे बढ़ना ही होगा,
और मंजिल हासिल करना ही होगा।

तुम लड़की हो तो क्या हुआ .....
तुम भी किसी से कम नहीं,
तुम्हे अगर कोई रोका, तो तुम भी आवाज उठा सकते हो,
हां तुम भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हो,
तुम भी आगे बढ़ सकते हो और मंजिल हासिल कर सकते हो ।

सुनो तुम प्यार मोहब्बत के चक्कर में मत परना ,
ये बस एक दिखावा है ....
जो खुद का ना हो सका , वो तुमसे क्या कर पायेगा ,
जिसने आत्मसमर्पण समझा है,वही सफल हो पाया है ।


तुम्हे आगे बढ़ना ही होगा ,और मंजिल हासिल करना ही होगा ।

©Pushpanjali #moivation #motivational_shayari #Motivational_Stories
pushpanjali5161

Pushpanjali

New Creator