दिल से अब खेलने लगीं ज़माने की लड़कियां दिल को अब तोड़ने लगी ज़माने की लड़कियां इन लड़कियों के फेर में मजनूँ सा क्यों घूमें लड़कियों का ढेर हैं बनवास क्या लिखें बिक रहा हैं प्यार अब सड़कों पर ही सभी प्यार का परवान चढ़ता फ़लको पर अब नहीं प्यार का पल बीत जाता अब सफ़ऱ में ही हैं प्यार का अंबार,तो मन उदास क्या लिखें तितलियां फूलों पर अब मँडराती हैं नहीं बाग़ सुना हो गया भौरों का ठिकाना हैं नही गीत की पारो अब सड़को पर अमीरन बन गईं खरीदार हैं कृष्णा भी तो,मधुमास क्या लिखें ।। #मूड इश्कियाँ मूड इश्कियाँ