Introvert लोगों की problem अक्सर यही होती है कि उनके पास कहने के लिए तो बहुत कुछ होता है, उनके दिल में जज़्बातों का जैसे समंदर सा होता है लेकिन उन्हें ख़ुद को express करना ही नहीं आता । वो लोग अक्सर इसी उलझन में उलझे हुए रहते हैं कि... क्या कहें, कैसे कहें, कह देना सही होगा या नहीं, अभी कह दे या फ़िर कुछ और इंतज़ार करें, और फ़िर आख़िर में, "हर बात कह देना भी ज़रूरी नहीं होता" ये सोच कर चुप ही रह जाते हैं और जो बातें कह देना ज़रूरी होता है वो बातें भी दिल में ही दबा देते हैं। और फ़िर अंदर ही अंदर घुटते रह जाते हैं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #introvert #Dil #baatein #Sea #nojotohindi #Quotes #1Nov24