Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहां चंबल की धारा. लाए ठंडी मस्त हवाए जहां जग के

जहां चंबल की धारा. लाए ठंडी मस्त हवाए 
जहां जग के साथ अजूबे. एक साथ नजर आए 
हवाओं को. कदम कदम पर बाग महकाए 
जहां की बोली मन मे इक मिठास सा घोल जाए 
अजब लगता है दिन में भी. निशा मे कोई सितारा है 
कभी आकर देखो तुम भी मेरा शहर कितना प्यारा है #MeraShehar by #Singhshayar
जहां चंबल की धारा. लाए ठंडी मस्त हवाए 
जहां जग के साथ अजूबे. एक साथ नजर आए 
हवाओं को. कदम कदम पर बाग महकाए 
जहां की बोली मन मे इक मिठास सा घोल जाए 
अजब लगता है दिन में भी. निशा मे कोई सितारा है 
कभी आकर देखो तुम भी मेरा शहर कितना प्यारा है #MeraShehar by #Singhshayar
singhshayar4136

Singh shayar

New Creator