White पत्नियां! ------------ जितना पत्नियां मेहनत करती, सास का बेटा सुधारने पर, उतना खुद के बेटे पे कर लें, तो बच्चे बन जाए 'कमिश्नर '।। जितना वो इतिहास बताती, पति से जरा झगड़ने पर, इसका आधा बच्चों को पढ़ा लें, तो बच्चे हो जाए 'प्रोफेसर '।। टेढ़े-मेढ़े नखरे पति से, कितनी जटिल-समझना मुश्किल, तनिक गूढ़ बच्चों से हो जाए, तो बच्चे बन जाए 'इंजीनियर'।। कभी बहाना पीठ में जकड़न, कभी पेट-कभी-पीठ-दर्द है, बहाने-बहाने बच्चों को सिखा लें, तो बच्चे बन जाए 'डॉक्टर '।। जितना गणित लगाया जाता, पति को दिनभर उलझाने में, जोड़-घटाना ही बच्चों को सिखा दें, तो बच्चे बन जाए 'कंप्यूटर '।। पति से इतना खाओ-उतना बोलो, घर पे मोबाइल-पेपर मत खोलो, इतना मैनेज बच्चों को करें तो, बच्चे बन जाए 'मैनेजर '।। ©Andy Mann #पत्नियां KK क्षत्राणी Sonia Anand