Nojoto: Largest Storytelling Platform

खत तोहफा हमको कभी कोई मिला नहीं फुल, शायद इज़हार -

खत तोहफा हमको कभी कोई मिला नहीं फुल,
शायद इज़हार -ए-'इश्क़ उसे हुआ नहीं कुबूल।

दिया नहीं जो पलट कर अब तक जवाब उसने,
 लापरवाही में हमसे ही कोई हो गई होगी भूल।

इस बार तो नहीं करेंगे कोई भी जल्दबाजी हम।
पहले पढ़ेंगे तफसील से मोहब्बत के सब उसूल।

करेंगे कोशिश खोलेगा वो दिल का बाम-ओ-दर,
आसानी से न जाने देंगे अपने इश्क को फिजूल।

चलेगा हाथ थाम कर जब वो हमसफ़र बनकर,
उड़ जाएगी जिंदगी से तब ये इंतजार की धूल।

©ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ (RAVI) #hindi_shayari#gazal#❤️🌼🌼
खत तोहफा हमको कभी कोई मिला नहीं फुल,
शायद इज़हार -ए-'इश्क़ उसे हुआ नहीं कुबूल।

दिया नहीं जो पलट कर अब तक जवाब उसने,
 लापरवाही में हमसे ही कोई हो गई होगी भूल।

इस बार तो नहीं करेंगे कोई भी जल्दबाजी हम।
पहले पढ़ेंगे तफसील से मोहब्बत के सब उसूल।

करेंगे कोशिश खोलेगा वो दिल का बाम-ओ-दर,
आसानी से न जाने देंगे अपने इश्क को फिजूल।

चलेगा हाथ थाम कर जब वो हमसफ़र बनकर,
उड़ जाएगी जिंदगी से तब ये इंतजार की धूल।

©ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ (RAVI) #hindi_shayari#gazal#❤️🌼🌼