Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिहार हूं मै चाणक्य सा ज्ञानी हूं मै, जनक सा स्वा

बिहार हूं मै

चाणक्य सा ज्ञानी हूं मै, जनक सा स्वाभिमानी हूँ 
मै मांझी सा जिद्दी हूँ मै, बोधगया का सिद्धि हूँ मै.

आर्यभट सा गणितज्ञ हूँ मैं, राजेंद्र बाबा सा राजनितज्ञ हूँ मैं
अशोक स्तंभ के शेर की दहाड़ हूँ मैं,  बिहार हूँ मैं

मिथिला सा मिठास हूँ मैं, वैशाली सा इतिहास हूँ मैं
सात शहीद का रक्त हूँ मैं, लोकनायक जे.पी सा देश भक्त हूँ मैं

गुरु गोविन्द सा बलवान हूँ मैं, मैत्रई का अद्धभुत ज्ञान हूँ मैं
अपना वजूद लिए बरकरार हूँ मैं,  बिहार हूँ मैं

मगध सा सम्राज्य हूँ मैं, हिन्द के इतिहास का ताज हूँ मैं
पटना सा प्यारा हूँ मैं, भोजपुरी सा आवारा हूँ मैं

विश्व प्रसिद्द शिक्षा केंद्र नालंदा का विक्रमशिला हूँ मैं,
कोशी की विनाश लीला हूँ मैं
गणतंत्र का प्रथम प्रहार हूँ मैं, बापू का पहला सत्याग्रह हूं मै 
 बिहार हूँ मैं

छठ सा धार्मिक हूँ मैं, विद्यापति सा मार्मिक हूँ मैं
दिनकर सा कवि हूँ मैं, बुद्धा और महावीर की पावन छवि हूँ मैं

शांति स्तूप सा मजबूत हूँ मैं, गंगा मां का वीर पूत्र बाबू कुंवर 
अकिंचन हूं ,करोड़ो दिलों को भाने वाला लालू यादव हूं...
सदियों से सिची जिसने प्रेम की रस धारा को
 मै वहीं बिहार हूँ जिसने जन्म दिया कई सुर वीर को..

©BlackShadow03 #बिहार
बिहार हूं मै

चाणक्य सा ज्ञानी हूं मै, जनक सा स्वाभिमानी हूँ 
मै मांझी सा जिद्दी हूँ मै, बोधगया का सिद्धि हूँ मै.

आर्यभट सा गणितज्ञ हूँ मैं, राजेंद्र बाबा सा राजनितज्ञ हूँ मैं
अशोक स्तंभ के शेर की दहाड़ हूँ मैं,  बिहार हूँ मैं

मिथिला सा मिठास हूँ मैं, वैशाली सा इतिहास हूँ मैं
सात शहीद का रक्त हूँ मैं, लोकनायक जे.पी सा देश भक्त हूँ मैं

गुरु गोविन्द सा बलवान हूँ मैं, मैत्रई का अद्धभुत ज्ञान हूँ मैं
अपना वजूद लिए बरकरार हूँ मैं,  बिहार हूँ मैं

मगध सा सम्राज्य हूँ मैं, हिन्द के इतिहास का ताज हूँ मैं
पटना सा प्यारा हूँ मैं, भोजपुरी सा आवारा हूँ मैं

विश्व प्रसिद्द शिक्षा केंद्र नालंदा का विक्रमशिला हूँ मैं,
कोशी की विनाश लीला हूँ मैं
गणतंत्र का प्रथम प्रहार हूँ मैं, बापू का पहला सत्याग्रह हूं मै 
 बिहार हूँ मैं

छठ सा धार्मिक हूँ मैं, विद्यापति सा मार्मिक हूँ मैं
दिनकर सा कवि हूँ मैं, बुद्धा और महावीर की पावन छवि हूँ मैं

शांति स्तूप सा मजबूत हूँ मैं, गंगा मां का वीर पूत्र बाबू कुंवर 
अकिंचन हूं ,करोड़ो दिलों को भाने वाला लालू यादव हूं...
सदियों से सिची जिसने प्रेम की रस धारा को
 मै वहीं बिहार हूँ जिसने जन्म दिया कई सुर वीर को..

©BlackShadow03 #बिहार