शहर-शहर तुम और मैं, पहर-पहर तुम और मैं। देखे जलते मिटते लोग, कहर-कहर तुम और मैं। खुद को खुद ही मारते, ज़हर-ज़हर तुम और मैं। ज़माना बड़ी तेजी में है, ठहर-ठहर तुम और मैं। चलो फिर कोई ग़ज़ल कहें, बहर-बहर तुम और मैं। जग में बड़ा अँधेरा है, सहर-सहर तुम और मैं। #love #TumOrMain #humtum #yqbaba #yqdidi #yourquote #yqbhaijan शहर शहर तुम और मैं.... Pic credit: Yourquote