Nojoto: Largest Storytelling Platform

# पोषाहार सामग्री की कालाबाजारी | Hindi वीडियो

पोषाहार सामग्री की  कालाबाजारी का आरोप 
बहराइच के विकासखंड शिवपुर की ग्राम पंचायत डल्लापुरवा निवासिनी संगीता पत्नी कौशल, सुनीता देवी, जानकी, फुलकुमारी, काजल, मीना, सरितादेवी, रेखा देवी, रीता देवी, अनीता, ननकई, सुमन आदि दर्जनों महिलाओं ने प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा देवी पर पोषाहार कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है।  ग्रामीणों द्वारा सीडीपीओ शिवपुर से आरटीआई के तहत जन सूचना भी मांगी गई है।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon5

पोषाहार सामग्री की कालाबाजारी का आरोप बहराइच के विकासखंड शिवपुर की ग्राम पंचायत डल्लापुरवा निवासिनी संगीता पत्नी कौशल, सुनीता देवी, जानकी, फुलकुमारी, काजल, मीना, सरितादेवी, रेखा देवी, रीता देवी, अनीता, ननकई, सुमन आदि दर्जनों महिलाओं ने प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा देवी पर पोषाहार कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों द्वारा सीडीपीओ शिवपुर से आरटीआई के तहत जन सूचना भी मांगी गई है। #वीडियो

144 Views