Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझसे ही मुझे याद रखने की आख़िरी निशानी मांगता हैं

मुझसे ही मुझे याद रखने की आख़िरी निशानी मांगता हैं  ,
ताकि तुझे ज़िन्दगी भर भूल ना पाऊं ,
ऐसी बेपरवाही बताता है,
ले कर देती हूं तेरी भी ख्वाहिश पूरी,
चल रख ले तू  मेरी बातें मेरे साथ गुजारे उस लम्हों के यादें पूरी,
तू भी ना मिटा सके दे देती हूं तुझे ऐसी निशानी,
आशा करती हूं कि ,कभी ना भुला सकोगे मेरी कहानी। #mysteriousthoughts #Love_a_mental_disease #byrhymerqueen
मुझसे ही मुझे याद रखने की आख़िरी निशानी मांगता हैं  ,
ताकि तुझे ज़िन्दगी भर भूल ना पाऊं ,
ऐसी बेपरवाही बताता है,
ले कर देती हूं तेरी भी ख्वाहिश पूरी,
चल रख ले तू  मेरी बातें मेरे साथ गुजारे उस लम्हों के यादें पूरी,
तू भी ना मिटा सके दे देती हूं तुझे ऐसी निशानी,
आशा करती हूं कि ,कभी ना भुला सकोगे मेरी कहानी। #mysteriousthoughts #Love_a_mental_disease #byrhymerqueen