हवाओं में चली ये बात क्या है अचानक से हुई बरसात क्या है हम ही से सीखकर उल्फ़त के पैंदे, बताएगा हमें तू बिसात क्या है, उमर ही काट दी उल्फ़त में हमने, मुहब्बत में तिरी औकात क्या है, अगर है प्रेम पूजा तो बताओ, ख़ुदा का धर्म मज़हब ज़ात क्या है। खुदा का धर्म #hindi #hindipoetry #yqdidi #yqhindi #yqhindiquotes #yqbaba