Nojoto: Largest Storytelling Platform

/ एक कहानी तोता मैना की / एक दिन मैना के ख्याल आया

/ एक कहानी तोता मैना की /
एक दिन मैना के ख्याल आया
 कि क्यों ना आज तोते को खुश किया जाय ।
 उनकी चाहत की कहानी तरो ताजा किया जाए ।
उनके द्वारा कही गई प्रशंसा को उन्ही के सामने दोहराकर  । 
 मैना तोते के सामने जाकर कहती है ।
 कि अर्ज करती हूं जनाब ,कुछ प्यार भरे शब्द आपके सामने । 
सब्द यूं हैं कि ---> आप खूबसूरत हो , हसीन हो, और लाजवाब हो ।
इक तुम्ही हो, जो मेरे दर्दे दिल की इलाज (दवा) हो । ऐ जहनसिन तुम एक जीते जागते खूबसूरत परियों की मिसाल हो ।
तुम्हारे इस ढलती हुऐ जवानी में भी , इक जवान सी जहनशीन कली की प्रतिबिंब दिखता है ।मेरा ये दिल उसी जहनसिन सी कली की प्रतिबिंब को झुककर सलाम करता है । " (  खुदा हाफिज  मैना बोली तोते से और चली गई ।)

©Ashraf Ali तोता मैना की कहानी#MereKhayaal
/ एक कहानी तोता मैना की /
एक दिन मैना के ख्याल आया
 कि क्यों ना आज तोते को खुश किया जाय ।
 उनकी चाहत की कहानी तरो ताजा किया जाए ।
उनके द्वारा कही गई प्रशंसा को उन्ही के सामने दोहराकर  । 
 मैना तोते के सामने जाकर कहती है ।
 कि अर्ज करती हूं जनाब ,कुछ प्यार भरे शब्द आपके सामने । 
सब्द यूं हैं कि ---> आप खूबसूरत हो , हसीन हो, और लाजवाब हो ।
इक तुम्ही हो, जो मेरे दर्दे दिल की इलाज (दवा) हो । ऐ जहनसिन तुम एक जीते जागते खूबसूरत परियों की मिसाल हो ।
तुम्हारे इस ढलती हुऐ जवानी में भी , इक जवान सी जहनशीन कली की प्रतिबिंब दिखता है ।मेरा ये दिल उसी जहनसिन सी कली की प्रतिबिंब को झुककर सलाम करता है । " (  खुदा हाफिज  मैना बोली तोते से और चली गई ।)

©Ashraf Ali तोता मैना की कहानी#MereKhayaal
ashrafali2978

Ashraf Ali

New Creator