इतने गम मिले जिंदगी में खाया धोखा उनके प्यार और बंदगी में हर बार दिल को हम समझा लेते थे लेकिन आँखें हमेशा बरसने को तैयार रहते थे बेवफ़ाई का चोट लगते लगते दिल हो गया पत्थर आँखें सुखा कुआँ हो गया पानी जैसे ना रहा। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_253 👉 आँखों में पानी न होना मुहावरे का अर्थ ---- बेशर्म होना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।