Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो मीत, इस मचलती दुनिया में तुम पाठ प्रेम का सी

सुनो मीत, इस मचलती दुनिया में 
तुम पाठ प्रेम का सीखला जाओ

वो गीत,  मधुर शहनाई संगम की
सब छोड़ तुम अपनी धुन गाओ 

ये रीत, वादें, वफ़ा दुनिया का भरम
कसमें वस्में तोड़ तुम आ जाओ 

ये प्रीत जो तुमसे जो लागि है, उस खातिर
हमदम मेरे, कुछ देर को ठहर जाओ 

दिल जीत के तेरा, दुनिया खो जाऊं,
राधा हूँ मैं, तुम मेरे कान्हा से हो जाओ

©Swechha S तू जो छू ले प्यार से, आराम से मर जाऊं💌
#14Dec #Tum
सुनो मीत, इस मचलती दुनिया में 
तुम पाठ प्रेम का सीखला जाओ

वो गीत,  मधुर शहनाई संगम की
सब छोड़ तुम अपनी धुन गाओ 

ये रीत, वादें, वफ़ा दुनिया का भरम
कसमें वस्में तोड़ तुम आ जाओ 

ये प्रीत जो तुमसे जो लागि है, उस खातिर
हमदम मेरे, कुछ देर को ठहर जाओ 

दिल जीत के तेरा, दुनिया खो जाऊं,
राधा हूँ मैं, तुम मेरे कान्हा से हो जाओ

©Swechha S तू जो छू ले प्यार से, आराम से मर जाऊं💌
#14Dec #Tum
swechhas4861

Swechha S

Silver Star
Tycoon Creator