Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या ये सच है, जो मैंने तेरे आंखों में भी एक नमी द

क्या ये सच है,
जो मैंने तेरे आंखों में भी एक नमी देखी,
जिसे छिपाने को तुमने चुपके से पलकों को मुन्दा,
लेकिन तुम नाकाम रहे इस बात पर,
तुम्हारी खमोशी को मैनें,
अभी अभी आंशुओ में ढलते देखा,
क्या ये सच है,
जो मैंने तेरे आंखों में भी एक नमी देखी??

©Prashant Roy
  #Confusion आँशु vibha Rakesh Srivastava IshQपरस्त Sohan Kumar RUHI. PAYAL SINGH