Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुमनाम सी गलियों में अंजान सी राहों में मंजिल भी अ

गुमनाम सी गलियों में
अंजान सी राहों में
मंजिल भी अज्ञात है
और सफर भी
फिर भी कदम डगमगा नही रहे
और आगे बढ़ने को मन करता है
किसी से नही पूछना मुझे
न रास्ते ना मंजिल और न ही मेरे बारे में
बस चलना है और लगातार चलना है
बिना रुके बिना थके
देखना है अब यह सफर कहां पर पहुंचाए मुझे

©shweta Agarwal (sunshine)
  #galiyaan #nojotostreaks #Hindi #hindi_poetry #thought #safar #morning #Life #khaamoshi #Jindagi