Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्तों मनुष्य की जिंदगी में सुख और दुख हमेशा साथ

दोस्तों मनुष्य की जिंदगी में सुख और दुख हमेशा साथ साथ चलते हैं व्यक्ति, को सभी तरह के समय के लिए तैयार रहना चाहिए लेकिन दुख के समय में कई लोग बुरी तरह टूट जाते हैं, और आगे बढ़ने की उम्मीद छोड़ देते हैं।

दोस्तों जब आप संघर्ष कर रहे होते हैं तो रास्ते मे बहुत सारे उतार चढ़ाव आते हैं। लेकिन इन उतार से जो व्यक्ति डर जाता है वह कभी आगे नही बढ़ पाता और जो ऐसे समय में धैर्य बनाए रखते हुए आगे बढ़ता रहता है वह जीवन में कभी असफल नही हो सकता।

©Dashanand Ravan
  #samay ki kimat Jo samajh gaya vahi jindagi hai

#samay ki kimat Jo samajh gaya vahi jindagi hai #जानकारी

44,413 Views