मोहहबत में धोखा खाये टूटे दिल वालो को प्यार की नई भाषा बता कर उन्हें आखरी भरोसे का हम यकीन दिलाते है आओ चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है सिगरेट पीने या चॉकलेट खाने वक़्त पैसे और दुनियादारी से अनजान को एक बिस्किट खरीद कर उन्हें भी खिलाते है आओ चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है खाना होटल से पैक कराते हुए सिर्फ दो रोटी एक्सट्रा मंगा कर किसी की आज सरप्राइज पार्टी कराते है आज चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है जब मार रहा हो कोई उन्हें कोई लात घुसो और डंडो से तो उनकी आवाज़ बन चलो उन्हें हम बचाते है आओ चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है बिना छत ठिठुर रहा हो कोई भारी बारिश की ठंड में कुछ पुराने कपड़ो से उनका छोटा सा आशियाना सजाते है आज चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है रास्ते मे पड़े बीमार अपाहिज दर्द से करहाते हुए बेजुबान बच्चों की आंखों की भाषा समझ उन्हें अस्पताल पहुचाते है आओ चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है कुछ को तुम अपनाओ और कुछ को हम अपनाते है और सिर्फ और सिर्फ हर जगह प्यार फैलाते है आओ चलो,आज कुछ नए दोस्त बनाते है ©Aapka Dheeraj #Straydog #animallover