Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिता : मेरी दुनिया भुला के अपनी नींद जिसने सुलाय

पिता : मेरी दुनिया 

भुला के अपनी नींद जिसने सुलाया हमको
भूल न जाना कभी उस हंसती हो!!

छुपा के अपना दर्द जिसने हंसाया हमको
भूल ना जाना कभी उस चेहरे को!!

सही गलत जिसने बताया हमको
भूल न जाना कभी उस शख्स को!!

हर पल आकाश सां साया जिसने दिया हमको
भूल न जाना कभी उस चेहरे को!!

पूरी उम्र हंसकर निकाल दी पालने में हमको
भूल न जाना कभी उस खुदा को!!

कठिनाइयों में भी मुस्कुराओ जिस ने सिखाया हमको
भूल न जाना कभी उस पिता को
भूल न जाना कभी उस पिता को!! #twilight #father #love #daughter #son #fatherlove #father #keepliking
पिता : मेरी दुनिया 

भुला के अपनी नींद जिसने सुलाया हमको
भूल न जाना कभी उस हंसती हो!!

छुपा के अपना दर्द जिसने हंसाया हमको
भूल ना जाना कभी उस चेहरे को!!

सही गलत जिसने बताया हमको
भूल न जाना कभी उस शख्स को!!

हर पल आकाश सां साया जिसने दिया हमको
भूल न जाना कभी उस चेहरे को!!

पूरी उम्र हंसकर निकाल दी पालने में हमको
भूल न जाना कभी उस खुदा को!!

कठिनाइयों में भी मुस्कुराओ जिस ने सिखाया हमको
भूल न जाना कभी उस पिता को
भूल न जाना कभी उस पिता को!! #twilight #father #love #daughter #son #fatherlove #father #keepliking
muskanverma8775

Muskan Verma

New Creator