उसकी निगाह में रहकर भी, उससे काफ़ी ज़्यादा दूर हैं हम........ उसकी नज़रों में बदनाम सही, मगर महफ़िलों में मशहूर हैं हम....... सामने से तो वो हमें कभी भी, ज़्यादा कुछ भी जताती नहीं है......... उसके चाहने वाले बताते हैं कि, वो कहती है उसका गुरूर है हम....... ©Poet Maddy उसकी निगाह में रहकर भी, उससे काफ़ी ज़्यादा दूर हैं हम........ #Sight#FarAway#Infamous#Eyes#Famous#Gathering#Reveal#Fans#Proud.........