Nojoto: Largest Storytelling Platform

Breastfeeding in public !! जून का महीना, ट्रेन के

Breastfeeding in public !!

जून का महीना, ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर उसके लिए सुहाना सफर कतई नही था। चार महीने के बच्चे को गोदी में लिए वो पसीने से तरवतर किसी तरह बच्चे को सुलाने की कोशिश करती हुई। 

तभी एक माताजी जो सामने की सीट पर अपना खाने का डिब्बा पसारे बैठी थी, आईं अपना ज्ञान देने; कुछ लाज शर्म भी कर लेना चाहिए। तुम पहली नही , न तुम्हारा बच्चा। सब माँ का दूध पीकर ही बड़े होते हैं।ज़रा ढक भी लिया करो।

दूर बैठी एक छोटी सी बच्ची क्या समझी ,कितना समझी ,पता नहीं  क्योंकि वह होगी कुछ दस ग्यारह साल की ही। लेकिन लेकर आई एक बड़ा चादर और ढक गई माताजी के भोजन का साम्राज्य क्योंकि वह माताजी भी पहली न थीं जो खाना खा रहीं थी। सब जीते हैं खाना खाकर। 
 Today the Breastfeeding Awareness Week ends. 

As we list down the benefits of mothers breastfeeding their babies, let's make sure they feel safe, comfortable and empowered while doing so too whenever and wherever their child is hungry.  

Use #Breastfeeding and list down all the things a woman shouldn't be ashamed of.

#Collab Challenge  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  YourQuote Baba
Breastfeeding in public !!

जून का महीना, ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर उसके लिए सुहाना सफर कतई नही था। चार महीने के बच्चे को गोदी में लिए वो पसीने से तरवतर किसी तरह बच्चे को सुलाने की कोशिश करती हुई। 

तभी एक माताजी जो सामने की सीट पर अपना खाने का डिब्बा पसारे बैठी थी, आईं अपना ज्ञान देने; कुछ लाज शर्म भी कर लेना चाहिए। तुम पहली नही , न तुम्हारा बच्चा। सब माँ का दूध पीकर ही बड़े होते हैं।ज़रा ढक भी लिया करो।

दूर बैठी एक छोटी सी बच्ची क्या समझी ,कितना समझी ,पता नहीं  क्योंकि वह होगी कुछ दस ग्यारह साल की ही। लेकिन लेकर आई एक बड़ा चादर और ढक गई माताजी के भोजन का साम्राज्य क्योंकि वह माताजी भी पहली न थीं जो खाना खा रहीं थी। सब जीते हैं खाना खाकर। 
 Today the Breastfeeding Awareness Week ends. 

As we list down the benefits of mothers breastfeeding their babies, let's make sure they feel safe, comfortable and empowered while doing so too whenever and wherever their child is hungry.  

Use #Breastfeeding and list down all the things a woman shouldn't be ashamed of.

#Collab Challenge  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  YourQuote Baba
vibhakatare3699

Vibha Katare

New Creator