मुझे आवाज़ देंगे वो, मेरी तस्वीर ढूंढेंगे.. कभी टूटे हुए ख़्वाबों की जब ताबीर ढूंढेंगे।। Mujhe aawaaz denge wo, meri taswiir dhundhenge.. Kabhi toote huye khwabon ki jab taabiir dhundhenge.. चैलेंज थोड़ा टफ़ है पर मुझे उम्मीद है आप लोग जरूर पूरा करेंगे😊 Example: कल रात वह मेरे ख़्वाब में बेपर्दा होके आई थी, मैं तमाम दिन किताबों में ताबीर ढूंढता रहा !! ✒ Aamir Shaikh कोलाब करें इस "ताबीर" लफ्ज़ से जिसका अर्थ होता है "स्वप्न-फल" (स्वप्न का शुभ-आशुभ वर्णन) !!