Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपना गमों का झोला मुझे उधार देना तुम फिर झोला मेरे

अपना गमों का झोला मुझे उधार देना तुम
फिर झोला मेरे काँधे पर टाँग देना तुम

टूटकर मैं कहीं अगर बिखर जाऊँ सफर में
फिर अपनी बाहों से मुझे बाँध लेना तुम

एक खूबसूरत तस्वीर तुम्हारी है मेरे पास
बस एकबार मेरी आँखों में निहार लेना तुम

मैं रख दूँगा खुद को बनाकर तुम्हारे आगे
मेरा सब अच्छा बुरा उसमें छाँट लेना तुम

मैं चला गया फिर भी मैं जा नहीं पाया 
एक रोज़ ठहरकर मुझे आवाज देना तुम

कुछ गम कुछ खुशियां कुछ किस्से और कहानी 
लौटकर आना तो सब मुझसे बाँट लेना तुम

अगर रिश्ता पवित्र है तेरी मेरी चाहत का
टूटेगा नहीं कोई धागा बस जान लेना तुम
-भKत

©Vikas Bhakt #Hum #vikasbhakt
अपना गमों का झोला मुझे उधार देना तुम
फिर झोला मेरे काँधे पर टाँग देना तुम

टूटकर मैं कहीं अगर बिखर जाऊँ सफर में
फिर अपनी बाहों से मुझे बाँध लेना तुम

एक खूबसूरत तस्वीर तुम्हारी है मेरे पास
बस एकबार मेरी आँखों में निहार लेना तुम

मैं रख दूँगा खुद को बनाकर तुम्हारे आगे
मेरा सब अच्छा बुरा उसमें छाँट लेना तुम

मैं चला गया फिर भी मैं जा नहीं पाया 
एक रोज़ ठहरकर मुझे आवाज देना तुम

कुछ गम कुछ खुशियां कुछ किस्से और कहानी 
लौटकर आना तो सब मुझसे बाँट लेना तुम

अगर रिश्ता पवित्र है तेरी मेरी चाहत का
टूटेगा नहीं कोई धागा बस जान लेना तुम
-भKत

©Vikas Bhakt #Hum #vikasbhakt