Nojoto: Largest Storytelling Platform

।।जब भी लिखेंगे तुझे हमेशा आबाद करेंगे तू बेवफा

।।जब भी लिखेंगे तुझे हमेशा आबाद करेंगे
   तू बेवफा है इस बात का कभी जिक्र न करेंगे
   न करेंगे किसी महफिल में तेरे इश्क के चर्चे लेकिन
   जहा रहेंगे तुझे याद करेंगे,
   खामोश थे तेरे लफ्ज़ उस दिन मुझे पुकारे बिना ही
   पर हम अपने दिल में बस तेरा ही नाम लिए थे
   कही मिलेगा तो करेंगे तेरा दीदार, लफ्ज़ होंगे खामोश
   और आंखो से ही तुझे प्यार करेंगे,
   जब भी लिखेंगे तुझे हमेशा......।।

©Shubham Asthana
  #untoldfeelings 
#Broken 
#Nojoto

#untoldfeelings #Broken Nojoto

152 Views