Nojoto: Largest Storytelling Platform

भावुक एवं उत्साहित मन °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° स

भावुक एवं उत्साहित मन 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

सुरम्य दुल्हन भांति सजी हमारी अवधपुरी,
 कई पीढ़ियों का स्वप्न सच होकर स्वर्णिम इतिहास मे अंकित होगा.....

जिस राम के लिए हमारे अपनों नें बलिदान दिया,
मेरे राम जी! आज उसी राम मंदिर का भव्य शिलान्यास होगा....
















कहीं हो भले कोई पर मन सबका अवध में है,
हर कोई दे रहा बधाइयाँ चहुँओर बस राममय है....

अति प्रसन्नत चित हैं प्रत्येक कुटुम्ब अरु संपूर्ण जम्बूद्वीप उत्साहित है,
पुन: प्रतीत हो रहा मानों आज राम जी सिया अरु लखन लाल संग वनवास से आएंगे....
-रेखा "मंजुलाहृदय" #अवध में बाजे बधाइयाँ #जय_श्री_राम #Rekhasharma #Rammandir #ram_mandir #Ayodhya #august 5th, 2020
भावुक एवं उत्साहित मन 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

सुरम्य दुल्हन भांति सजी हमारी अवधपुरी,
 कई पीढ़ियों का स्वप्न सच होकर स्वर्णिम इतिहास मे अंकित होगा.....

जिस राम के लिए हमारे अपनों नें बलिदान दिया,
मेरे राम जी! आज उसी राम मंदिर का भव्य शिलान्यास होगा....
















कहीं हो भले कोई पर मन सबका अवध में है,
हर कोई दे रहा बधाइयाँ चहुँओर बस राममय है....

अति प्रसन्नत चित हैं प्रत्येक कुटुम्ब अरु संपूर्ण जम्बूद्वीप उत्साहित है,
पुन: प्रतीत हो रहा मानों आज राम जी सिया अरु लखन लाल संग वनवास से आएंगे....
-रेखा "मंजुलाहृदय" #अवध में बाजे बधाइयाँ #जय_श्री_राम #Rekhasharma #Rammandir #ram_mandir #Ayodhya #august 5th, 2020