White कुछ घटा हो अगर तो जोड़ दूँ अब सीधी कहानी को क्या मोड़ दूँ तुम सी एक और मोहब्बत की मैंने मैं रोज़ सोचता हूँ शराब छोड़ दूँ तेरे नाम भर से है गुनाहगारा मुझे इस नदामत में सर कहाँ फोड़ दूँ यूँ तो कलाइयों से लहू बहुत निकला चाहते क्या हो कि दिल निचोड़ दूँ ज़ोर से हाँथ मिलाता था मिलने पर अब जो मिलाये तो हाँथ मरोड़ दूँ मारने को तो बहुत जी चाहा सफ़ीर क्या अरक़दाशों का भी दिल तोड़ दूँ ©सफ़ीर 'रे' #Thinking #WritingProcess #SafeerRay #poetrylovers Extraterrestrial life