Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा साथ अभिशाप तेरा जाना वरदान बना तेरे साथ जग बै

तेरा साथ अभिशाप
तेरा जाना वरदान बना
तेरे साथ जग बैरी
मेरे लिए जग साथ बना

तेरे जाने के बाद खुद को तरासा है
बिना तेरे भी अब मेरा रुतबा पहले से अच्छा खासा है

मर जाऊंगी तेरे जाने से 
कुछ ऐसी ही गलत फहमी में तू था
मुश्किल ही सही पर संभाल लिया अच्छे से खुद को
माना थोड़ा वक्त वो मेरा अजीब ही गहमा गहमी में था

गलत उस हद तक झेलो जब सुधरने के आसार हो
फिर भूल जाना बेहतर उस रिश्ते को 
जिसमें बस अत्याचार हो

©नीति.......
  #बस #अब #और #नहीं