Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन एक ऐसा मौसम है ,,,,जो पल में बदलता है, कभी बा

जीवन एक ऐसा मौसम है ,,,,जो पल में बदलता है,
कभी बाधा तो कभी संकट बन शनै-शनै  ढलता है,

डट कर जो करे इन बाधाओं का सर्वनाश  वही तो,
निकाल परेशानियों का डर बेख़ौफ़ आगे बढ़ता है,

दुर्गम हुए रास्ते तो क्या,,,हौसलों से जीता जाता है,
रखता जो मन मे विश्वास वही तो  पहाड़  चढ़ता है,

छोड़ ये डर जीतेगा तो तेरा,,,,वरन अनुभव सुनहरा,
औऱ एक स्वर्णिम सीख का  मोहताज़ भी  बनता है,

करने से ही तो अगली सीढ़ी पर पहुँचना मुमकिन है,
वही है जो अपने कार्यक्रम से इतिहास को रचता है।। ♥️ Challenge-570 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
जीवन एक ऐसा मौसम है ,,,,जो पल में बदलता है,
कभी बाधा तो कभी संकट बन शनै-शनै  ढलता है,

डट कर जो करे इन बाधाओं का सर्वनाश  वही तो,
निकाल परेशानियों का डर बेख़ौफ़ आगे बढ़ता है,

दुर्गम हुए रास्ते तो क्या,,,हौसलों से जीता जाता है,
रखता जो मन मे विश्वास वही तो  पहाड़  चढ़ता है,

छोड़ ये डर जीतेगा तो तेरा,,,,वरन अनुभव सुनहरा,
औऱ एक स्वर्णिम सीख का  मोहताज़ भी  बनता है,

करने से ही तो अगली सीढ़ी पर पहुँचना मुमकिन है,
वही है जो अपने कार्यक्रम से इतिहास को रचता है।। ♥️ Challenge-570 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।