Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू जब भी याद आई संग अपने मेरी आंखों में आंसू लाई..

तू जब भी याद आई
संग अपने मेरी आंखों में आंसू लाई...
तेरे होने का एहसास कितना अच्छा था
हर पल जिंदगी में मेरे एक सुकूं तो था...
तू जो चली गई
तो साथ मेरा सुकूं भी ले गई...
जिंदगी देख तो जरा अब
तेरे बिना कितनी बेबश हो गई...
मै अब फिर से साथ तेरा पाने को तड़पता हूं
हर पल अब इसी चाहत को दिल में लिए मरता हूं...
ए खुदा कोई ऐसा रास्ता दिखा दे
कि हम दोनो फिर से एक हो जाएं ...
मुझे भी अब जरूरत नही इस दुनिया की
तो हम दो जिस्म न सही, पर एक रूह तो हो जाएं ।

©Bhoomi
  #us #togetherforever #forever #foreverlove #Rooh #Roohaniyat #ekjaan #SdSj