Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर मेरे अश्क में ही खुशी है तुम्हें तो मुझे किस खु

गर मेरे अश्क में ही खुशी है तुम्हें
तो मुझे किस खुशी की कमी रह गई 
आ भी जाओ नज़र भरके तुम देख लो
घाव गहरा है या मरहमी रह गई
गर मेरे अश्क......
तूने कोषिश बड़ा दिल लगाकर किया
क्या अभी भी कोई दिल्लगी रह गई 
मैंने हर वार को नैन भरकर सहा 
बोलिए प्यास गर कुछ दबी रह गई
गर मेरे अश्क......
जुर्म क्या था मेरा जो सजा ये मिली
नैनों में आज भी टकटकी रह गई
आत्म मंथन करूं पर न आए समझ
"सूर्य" सब बादशाहत धरी रह गई
गर मेरे अश्क......

©R K Mishra " सूर्य "
  #अश्क  Ashutosh Mishra Poonam Suyal Babita Kumari Babli BhatiBaisla # musical life ( srivastava )