एक खत तेरे नाम लिखा था गुमनाम था लिखने वाला नाम भी शब्दों में उल्ज़ाकर रखा था मोहब्बत नही थी अगर तो क्यों वो खत संभाल कर रखा था झूठे थे तुम तभी तुमने वो खत पलंग के सिरहाने छुपा कर रखा था ।।।। ©Ravinder Sharma #खत #मोहब्बत #गुमनाम #सिरहाने #LostInNature