सुन लो कोई मेरी फरियाद सुन लो मेरे आँसुवों के कोई अहसास सुन लो। क्यों बहते रहते हैं ये किसी बेवफा की ख़ातिर सुन लो मेरे दिल का आज ये आगाज़ सुन लो। कैसे हुई बर्बाद मेरी हँसती खेलती दुनिया मेरी बर्बादी का ज़रा तुम भी हाल सुन लो। रहता था कभी मै भी एक रौशन चिराग सा बना कैसे मै इक बुझी हुई मशाल सुन लो। गिराया था इश्क ने कदमों पर अपने मुझे भी हुआ कैसे ये सब तुम ये कमाल सुन लो। smita✍️ishu Priya Gour Neetu_$harmA❤POete$$✒ Pratibha Tiwari(smile)🙂 Gori #सुन #लो #कोई #मेरी #फ़रियाद #सुन #लो।