Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे तैयार होते ही एक काल आया। मैंने काल रिसीव किय

मेरे तैयार होते ही एक काल आया। मैंने काल रिसीव किया। और मैं स्तब्ध  रह गया। ये काल मेरी तलाक शुदा पत्नी का था। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। वाईस वर्ष बाद। खैर कुछ औपचारिकता के बाद उसने मुझे अपने विधवा होने की बात कही मैंने वहाँ भी औपचारिकता का परिचय देते हुए सांत्वना दी। अब वो फिर से मेरे साथ आना चाहती थी। किंतु मै अकेले जीना सीख चुका हूँ अतः साफ मुकर गया।अब मै फिर से अपना जीवन जहर नहीं बनाना चाहता। उसने काल समाप्त कर दी। मुझे अभी तक अफ़सोस भी हुआ है। खुशी भी क्योकि अब मै अपनी दूसरी पत्नी के साथ बहुत खुश हूँ और उसके साथ धोखा नहीं कर सकता।। उपर वाले से दुआ कि बो खुश रहे । और मै भी।।

©Aashutosh Aman.
  #ekkalpana #