असंख्य वेदनाएं मुझको लूट चुकी लबों की मुस्कुराहट रूठ चुकी आंसूओं से धूल चुकी है पाक चाह सुख गई खुशियों की वो नायाब प्यास निगाह भी थक चुकी ताकते ताकते तेरी राह । बेह गई रूह खमोश दरिया सी जैसे मिल गया उसे कोई और जां खो बैठा अपने हाथों ही अपना वजूद प्रिये। अब तो ये नश्वर शरीर भी लड़खड़ा रहा यूं दरबदर प्रिये एक आखरी गुज़ारिश है दिल से एक बार गले लगा कर लो प्रेम प्रिये एक बार गले लगा कर लो प्रेम प्रिये। फिर यमराज भी आ जाए तो हस के आगोश में ले लूंगा उसे भी प्रिये बस एक आखरी बार गले लगा कर लो प्रेम प्रिये। #एकतरफा_प्यार हमेशा इंतजार करता है अपनी प्रेयसी का और यकीनन ये इंतजार बेहद दर्द के साथ बेहद खूबसूरत होती है #एकचाहत #इंतजार_ए_महोब्बत #जज़्बाती_दिल #yqdidi #yqbaba #kunu