Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये आँसू ही तो है जिसे, मैं सबसे छुपाती हूँ, ये आँस

ये आँसू ही तो है जिसे,
मैं सबसे छुपाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसे,
मैं किसी को नहीं दिखाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसे मैं,
अपने तक ही रख पाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से,
मैं खुद से थोड़ा ही सही बात तो कर पाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से,
मैं अकेले वक्त तो गुज़ार पाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से,
मैं खुदसे खुद का हाल तो पूछ पाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से,
मैं दूसरों के सामने झूठा ही सही पर मुस्कुरा तो पाती हूँ।
-Diya.pandey✍

©Diya.Pandey #SAD #shayar #shayaribyme #Shayari #shayaranaandaz #shayarana #shayarilover #shayariforever
ये आँसू ही तो है जिसे,
मैं सबसे छुपाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसे,
मैं किसी को नहीं दिखाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसे मैं,
अपने तक ही रख पाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से,
मैं खुद से थोड़ा ही सही बात तो कर पाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से,
मैं अकेले वक्त तो गुज़ार पाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से,
मैं खुदसे खुद का हाल तो पूछ पाती हूँ,
ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से,
मैं दूसरों के सामने झूठा ही सही पर मुस्कुरा तो पाती हूँ।
-Diya.pandey✍

©Diya.Pandey #SAD #shayar #shayaribyme #Shayari #shayaranaandaz #shayarana #shayarilover #shayariforever
diyapandey1615

Diya.Pandey

New Creator