उसकी मोहब्बत का हम पर, कुछ इस कदर खुमार चढ़ा है....

उसकी मोहब्बत का हम पर,
कुछ इस कदर खुमार चढ़ा है........
उससे मुलाकात नहीं हुई जब,
तब-तब हमको बुखार चढ़ा है.......
और मयखाने में हम पीते रहे,
जाम पर जाम लगातार ही...........
उसके हांथ से पिया पानी बस,
वो तो हमको बेशुमार चढ़ा है........

©Poet Maddy उसकी मोहब्बत का हम पर,
कुछ इस कदर खुमार चढ़ा है........
#Love#Craze#Meet#Fever#Tavern#Water#Endless.......
उसकी मोहब्बत का हम पर,
कुछ इस कदर खुमार चढ़ा है........
उससे मुलाकात नहीं हुई जब,
तब-तब हमको बुखार चढ़ा है.......
और मयखाने में हम पीते रहे,
जाम पर जाम लगातार ही...........
उसके हांथ से पिया पानी बस,
वो तो हमको बेशुमार चढ़ा है........

©Poet Maddy उसकी मोहब्बत का हम पर,
कुछ इस कदर खुमार चढ़ा है........
#Love#Craze#Meet#Fever#Tavern#Water#Endless.......
manishsaini7413

Poet Maddy

New Creator