Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी कलम भी रूक गई है। खामोश पड़ चुके है मेरे लब।।

मेरी कलम भी रूक गई है।
खामोश पड़ चुके है मेरे लब।।
हा शायद वस्ल (मिलन)  नहीं मेरे नसीब में गालिब!
वरना यू तो रूठे नहीं है सब।।
हा पड़ चुका हु अकेला ये सच है।
कुछ सितारे ही अब बचे है ,
जो मेरी नवाजिश की कलमे पढ़ रहे है अब तक।।
उम्मीद तो  है उन दुआ में तुम्हारी भी एक दुआ हो,
ना मेरी बरकत तो मेरी आंखों से बह जाए ,
कुछ और बूंद शायद ये ही इल्तजा हो।।
और तुम्हारी तो सब सुनता है!
शायद ऊपर वाला भी कह दे आज की अमीन !
और मेरी दर्द की कहानी पे कलम कुछ दूर तलक और चलती जाए।।
पर सच तो ये ही है....
मेरी कलम भी रुक गई है।
और ख़ामोश पड़ चुके है मेरे लब।।

©Ahsas Alfazo ke
  #मेरिकलम #streak4
#revenge #doori
#Pain #L♥️#लव #distance  Mumbaikar_diary B Ravan priyanshi Singh Internet Jockey  Priya Gour