बात बात पर नहीं बिगड़ते ये हम जानते, पर हर बात की होती है सीमा वो लोग भूल जाते। बात बात पर नहीं बिगड़ते ये हम समझते, पर बातों को खींचकर बेवजह ही लोग रूठ जाते। बात बात पर नहीं बिगड़ते ये हम मानते, पर अपने मन मुताबिक कई बार लोग बातों को उलझाते। लेकिन जब हम कुछ कहते तो लोग बिगड़ जाते, फिर हमें कहना पड़ता बात बात पर नहीं बिगड़ते, और कभी कभार वो लोग हमें भी समझ पाते। ✍️✍️ #ऐसेनहींबिगड़ते #gettingangry #twistingthings #misunderstanding #beingunderstanding #yqdidi #yqbaba #grishmapoems Collaborating with YourQuote Didi