बेरोजगार इंसान हूँ कुछ दिलाने में असमर्थ हूँ डिग्री तो हैं पर बोझ जैसी है रोजगार की तलाश में बेरोजगार घूम रहा हूँ रोजगार मिले तो एक झुमका तुमको दिलाऊंगा अपने हाथ में तेरा हाथ ले कर रास्ते पर बढ़ता चला जाऊंगा तुम साथ देना उस रास्ते पर मेरा अपने प्रेम से मंजिल तक पहुँचने की ज़िम्मेदारी मेरी होगी बेरोजगार इंसान हूँ रोजगार की तलाश में हूँ ©Pratyush PSP #DarkWinters #प्रेम #बेरोजगार #psp_के_शब्द #psp_की_कविता #nojohindi #Instagram