Nojoto: Largest Storytelling Platform

❤❤❤❤❤राधे कृष्ण ❤❤❤❤ 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 बृज

❤❤❤❤❤राधे कृष्ण ❤❤❤❤
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
बृज की लतायें देखीं मैंने राधा रानी देखीं 
उन- बिन मुझॆ कोई कहीं ना भाया है.....
इक नें दिलाई शांति इक नें मिटाया संकट
 कैसे -कहूँ बृज धाम रास नहीं आया है......
जब भी लिया है नाम मैंने राधे रानी का तो 
साथ में उन्हीं को यारा हरदम ही पाया है.....
 रहता हूँ साथ जब राधा रानी के तो फ़िर 
कैसे बोलूँ कि मुझको ये मोहन ना भाया हैं ,
मानता हूँ नटखट है वंशी को बजाता हैं
 करता हैं तंग राधा रानी को सताता हैं.... 
चलाता है रोज चक्कर जाने कितनों को यारा
 जग में प्रेम ये सिखाता हैं ...........
जब -जब देखता हूँ दंग रह जाता हूँ मैं
इक- प्यारा मोहन सदा मुझको ही भाता है
 लोग भी पड़े हैं हैरत पहले राधा बोला अब मोहन पे आता है 
 क्या समझे हम  यार हमको पता नहीं? ?? ? 
छोटा होकर भी ये काम बड़े कर जाता है
 अपनी जुबानी में इसने बताया बस 
राधा -कृष्ण का तो नाता सदियों पुराना है 
बेशक लिखा हो इसने नाम  कृष्ण राधा का 
लेकिन जब मिले वो राधाकृष्ण बन जाता है
 नहीं कोई दूजे हैं वो तो सदा इक हैं 
चंद लफ्जों में यारा इसने बतलाया है
 फ़िर भी जो समझे ना तो उसे फ़िर क्या कहें
 वो जहाँ में यारा खुद को ना समझा है 
जानता जो मरम तो ना होता फ़िर भेद कोई 
राधे में है श्याम या श्याम राधे में समाया है 
 चाहे कर लो लाख गठजोड़ यार तुम
फ़िर भी कहोगे नाम दोनों का ही आया है
नाम से मिली हैं शांति शांति से मिली है क्रांति 
भक्ति भाव हर कोई समझ ना पाया है
 जिसने हैं समझा उसनें हैं पूज लिया
 अज्ञानी तो बस केवल ठोकरें ही खाया हैं

©ANOOP PANDEY
  #राधेकृष्ण 
पूजा उदेशी Rajat Bhardwaj pramodini mohapatra Kajal Singh [ ज़िंदगी ] J. Chandravanshi Yogita Verma Anshu writer