इस बार भी चाँद दोनों ने एक साथ देखा उसने गांव में आम के पेड़ के पीछे से निकलते चाँद को देखा मेने शहर की बड़ी इमारतों के पीछे से निकलते चाँद को देखा उसने इस उम्मीद में देखा कि अगली बार तो चाँद के साथ मे भी दिखूं मेने इस उमम्मिद मे देखा कि अगली बार सफल होकर उसका हाथ मांग सकूँ उसने चाँद में सिर्फ मुझे देखा मेने चाँद में अपने कई सपनो के साथ उसे देखा उसने चाँद से मेरी लंबी उम्र की दुआ मांगी मेने चाँद से अपने साकार सपनो के साथ उसके चेहरे पर चमकती चांदनी मांगी फिर उसने सिसकते हुए चाँद से मेरी शिकायते की मेने दुखी मन के साथ उसे सब जल्दी ठीक होने की हिदायते दी उसने सबकुछ चाँद से मेरे लिए मांगा मेने सबकुछ चाँद से हमारे लिए मांगा ©dastan 7879 #Karwachauth #Struggle #Heart #Trending #viral #dastan_7879 #sharadpurnima