ज़र्फ़ की रंगत से मोहब्बत हो गई तो! कमज़र्फ ख़ुश्बू को छोड़ना पड़ता है। तिनका तिनका जोड़ने के लिए 'पंछी'! मुंतशिर हवाओं को जोड़ना पड़ता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुंतशिर" "muntashir" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बिखरा हुआ, इधर-उधर, बे-तरतीब एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है disorderly, divulged, diffused, scattered. अब तक आप अपनी रचनाओं में बिखरा हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुंतशिर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- टूटे बिखरे हुए लम्हे गोया एक गुमनाम ग़म की सौग़ातें