Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिया ≈≈≈≈≈≈≈ दिया जलता है जब तक बाती साथ जलती है प

दिया
≈≈≈≈≈≈≈
दिया जलता है जब तक बाती साथ जलती है
पर जब बाती खत्म हो जाती है तो दिया बुझ
जाता है औऱ अंधकार हो जाता है, इस का तात्पर्य
मनुष्य से है जब तक तन मे प्राण ये जीवन है शरीर
है पर जब ये प्राण निकल जाते है ये शरीर खत्म हो
जाता है दिया जैसा बुझ जाता है कुछ चाह कर भी
कर नहीं पाता, इसलिए आप जब तक प्राण है तन
मे बहुत कुछ कर सकते हो, अपने औऱ अपनों के
लिए, पराए भी अपने बन सकते है अगर आप उन्हें
अपने दिल मे स्थान दे, जब तक दिया जल रहा है
जलो औऱ जहाँ रौशन करो, अपनी आभा से सब को
प्रभावित करो, दया, दान औऱ अच्छे कर्मो से मोक्ष
को प्राप्त हो यानि इस जीवन रूपी चक्र से मुक्ति नहीं
तो जन्म पे जन्म, इम्तिहान पर इम्तिहान जन्मो जन्म
मुक्ति का मार्ग, शांति का मार्ग, om shanti 🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #Diya #POOJAUDESHI #Anshuwriter #jiyalalmeena #dhyaanmira  Prabal Pratap Singh Sandip rohilla Anu Shree Dubey "Akshara" Vijay Rajpoot Dehati Jay Singh