Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोच सोच की बात हैं ज़नाब, की कोई तो बिन कहे ही...

सोच सोच की बात हैं ज़नाब, 
की कोई तो बिन कहे ही... 
सब समझ लेता हैं और, 
कोई सब कुछ समझकर भी, 
नहीं समझ पाता हैं...... 
बात बस इतनी सी हैं की, 
कई सवालों के जवाब इनमे छुपे बैठे हैं, 
और हर बात का राज़ यही खुले हुये हैं !.....  #सोचकरदेखिए..... 
#ydwrites..... 
आज ये पक्तियां सोच पर लिखी गयी हैं  की कोई तो सब कुछ समझकर भी नहीं समझ पाते हैं और कोई बिन सोचें ही समझ लेते हैं ये बात छोटी सी हैं मगर सोचो तो बहुत गहराई हैं इन बातो में..... आप सभी को पसंद आये तो जरूर बताइये जी 🙏🙏☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️👍👍👍👍👍🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺🌺💞💞💞💞💐💐💐💐🤔🤔🤔🤔🤔👏👏👏
सोच सोच की बात हैं ज़नाब, 
की कोई तो बिन कहे ही... 
सब समझ लेता हैं और, 
कोई सब कुछ समझकर भी, 
नहीं समझ पाता हैं...... 
बात बस इतनी सी हैं की, 
कई सवालों के जवाब इनमे छुपे बैठे हैं, 
और हर बात का राज़ यही खुले हुये हैं !.....  #सोचकरदेखिए..... 
#ydwrites..... 
आज ये पक्तियां सोच पर लिखी गयी हैं  की कोई तो सब कुछ समझकर भी नहीं समझ पाते हैं और कोई बिन सोचें ही समझ लेते हैं ये बात छोटी सी हैं मगर सोचो तो बहुत गहराई हैं इन बातो में..... आप सभी को पसंद आये तो जरूर बताइये जी 🙏🙏☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️👍👍👍👍👍🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺🌺💞💞💞💞💐💐💐💐🤔🤔🤔🤔🤔👏👏👏