मंजर है तूफानों का गुजर ही जाएगा!! तू चल ना सका ठहर वो भी ना पाएगा!! काली रात में इंतजार कर उगते सूरज का, आज जिस ने बिगाड़ा है कल वही बनाएगा !! परछाइयां रह जाएंगी नासूर बने जख्मों की, फिकर ना कर मरहम भी वही लेकर आएगा!! मुफलिसी में भी देख तू सीख लो मुस्कुराना, गर्दिश में डूबे सितारों को वहीं चमकाएगा!! ✍️maya #nojoto#poetry#quotoes#love #Life #