Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक शाम जब मिलने आओगे थोड़े पल जो मेरे साथ बिताओगे

इक शाम जब मिलने आओगे 
थोड़े पल जो मेरे साथ बिताओगे

कुछ हाल ए दिल हम बयां करेंगे
कुछ दिल का हाल तुम बताओंगे

यूँ ही ग़ुफ्तगु में शाम कट जाएगी
क्या रात भी यूँ ही बिताओगे 

दो ज़ाम हम शाम को लगा लेते है 
थोड़ी बच गई क्या तुम भी लगाओगे

शर्त बस यही है मेरे यरवा
बेशर्त दोस्ती निभाओगे

©bunny HindUstani
  #nojohindi #newfriendship #love 

#colours
इक शाम जब मिलने आओगे 
थोड़े पल जो मेरे साथ बिताओगे

कुछ हाल ए दिल हम बयां करेंगे
कुछ दिल का हाल तुम बताओंगे

यूँ ही ग़ुफ्तगु में शाम कट जाएगी
क्या रात भी यूँ ही बिताओगे 

दो ज़ाम हम शाम को लगा लेते है 
थोड़ी बच गई क्या तुम भी लगाओगे

शर्त बस यही है मेरे यरवा
बेशर्त दोस्ती निभाओगे

©bunny HindUstani
  #nojohindi #newfriendship #love 

#colours